![99](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/11/99.jpg)
मथुरा। अचानक आई तेज बारिश के कारण सांसद हेमामालिनी के महारास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। महारास को देखने के लिए जवाहर बाग में हजारों लोगों की भीड़ शाम 5 बजे से ही एकत्रित होना शुरू हो गई थी लेकिन इसी बीच सांय 6:30 बजे के आसपास आई तेज बारिश आंधी ने सब तहस नहस कर दिया। महारास के लिए बनाया गया मंच सहित समूचा क्षेत्र पानी से सराबोर हो गया।
अब कल इसी स्थान पर पुन: महारास का आयोजन होना है। लोगों को आज के कार्ड से ही प्रवेश दिया जाएगा। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा से कार द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए मथुरा आ गए हैं। उनका रात्रि विश्राम वेटनरी यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में रहेगा। कल सुबह वह आझई में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Leave a Reply