हीरो होण्डा: बस इतने खर्च में कराएं बाइक को EV में कन्वर्ट, RTO का अप्रूवल

इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल वाहन के मुकाबले बहुत किफायती होते हैं। इनसे प्रदूषण भी नहीं फैलता, वहीं इस पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है। यदि आपके पास नया ईवी वाहन खरीदने का बजट नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने मौजूदा वाहन को ही इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट करा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ EV किट की जरूरत होती है जिसमें ईंधन से चलने वाले इंजन की जगह ये कन्वर्जन किट लगाया जाता है।

मोटरसाइकिल के लिए इलेक्ट्रिक किट को लॉन्च किया जा चुका है। थाणे की एक ईवी स्टार्टअप गोगोए1 बाइक के लिए पहला ईवी कन्वर्जन किट लाया है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे RTO का अप्रूवल मिल गया है। मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक में बदलवाने पर 35,000 रुपये खर्च आएगा, इस पर 6,300 रुपये GST भी देना होगा। Gogoe1 अपनी इस किट पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। मोटरसाइकिल की रेन्ज सिंगल चार्ज में यदि 151 किमी करवाना चाहते है तो इसके लिए पूरे बैटरी पैक पर आपको 95,000 रुपये तक खर्च करन होंगे। बता दे कि हैदराबाद में दो कंपनियां पेट्रोल- डीजल कारों को इलेक्ट्रिक में कंवर्ट करने की शुरुआत कर चुकी है।

गोगोए1 ने पेट्रोल वाहनों को ईवी में कन्वर्ट कराने के लिए भारत में 36 आरटीओ पर इंस्टॉलेशन सेटअप लगाए हैं। कंपनी की मानें तो बहुत कम समय में वह अपनी सेवाओं का विस्तार करने जा रही है। कंपनी को आरटीओ का अप्रूवल मिल गया है। ऐसे में कन्वर्ट कराई गई ईवी बाइक का इंश्योरेंस भी हो पाएगा और टू-व्हीलर की कंडीशन के मुताबिक इसकी वेल्यू भी तय की जा सकेगी। कंपनी के मुताबिक इससे आपके टूव्हीलर का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं बदलेगा, वहीं बिना किसी परेशानी के आपको ग्रीन नंबर प्लेट मिल जाएगी। ईवी कन्वर्जन किट में 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया जाएगा, ये 2 किलोवाट ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा। कंपनी ने इसका डेमो पेश करते हुए एक Hero Splendor को इलेक्ट्रिक ईवी में कन्वर्ट किया है।

Hero Splendor की कैपेसिटी की बात करें तो यह 2.4 बीएचपी के जरिए 63 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसे 6.2 बीएचपी तक अपडेट किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्प्लैंडर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा होने का दावा कंपनी ने किया है । इसे सिंगल चार्ज के बाद 151 किमी तक चलाया जा सकता है। इसमें regenerative braking technology भी ऑफर की गई है, इससे इसकी बैटरी 5-20 प्रतिशत तक सेल्फ चार्ज हो जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*