ऑटो न्यूज। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढी है। वहीं यदि आप एक शानदार रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना चुके हैं, तो इस समय कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। यदि आपका बजट ज्यादा नहीं हैं तो हम आपको किफायती और लंबी बैटरी रेंज के स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स स्कूटर कम बजट में बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
हीरो का दावा है कि Electric NYX HX को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 210 km तक की रेंज देता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 600/1300-वाट की मोटर से पॉवर जनरेट होती है, ये तीन 51.2V / 30Ah लिथियम आयन बैटरी पैक से अटैच है। इसकी बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हीरो इलेक्ट्रिक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसमें ब्लूटूथ इंटरफेस से लेकर टॉप-ऑफ-द-लाइन रिमोट सर्विलांस यानी स्कूटर को ट्रैक करने की सुविधा दी गई है। इसमें आपको , डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस भी मिलता है।
हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएक्स में कई ऑप्शन भी कंपनी ने दिए हैं। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपनी जरुरत के मुताबिक कस्टमाइज भी करा सकते हैं। स्कूटर को कस्टमाइज कराने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई ऑप्शन इसमें दिए गए हैं।
हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है। इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आती है। Hero Electric NYX HX के टॉप मॉडल की कीमत 74990 रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कई स्टार्टअप कंपनियों के मुकाबले इस स्कूटर की कीमत प्रतिस्पर्धा करने वाली है।
Leave a Reply