मथुरा। सुरक्षा एजेसियों को आगरा और मथुरा में आतंकी हमलों का इनपुट मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। कृष्ण जन्मस्थली और आगरा के स्टेशनो पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
मथुरा के अतिसंवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान को उड़ाने की मिली धमकी को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जन्मस्थान के मुख्यद्वार पर आवागमन बंद कर दिया गया है।
पोतराकुंड की तरफ वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश सरकार से मिले निर्देशों पर सुरक्षा को कड़ा किया गया है। वहीं आगरा कैंट स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया।
बता दें कि मंगलवार को धमकी मिलने के बाद मथुरा में एसपी सुरक्षा सिद्धार्थ वर्मा ने मंगलवार रात को करीब 10 बजे सुरक्षाकर्मियों और अफसरों को ब्रीफिंग करके हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।
एसपी सुरक्षा सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि 9.30 बजे शासन से हाई अलर्ट का निर्देश मिला। इसके बाद ब्रीफिंग कर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में प्रवेश के लिए श्रदालुओं की सख्ती से तलाशी के निर्देश दे दिए गए हैं। यह अलर्ट 6 जून का मिला है। सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी जन्मस्थान की उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
Leave a Reply