हरियाणा में हाई अलर्ट, नूंह हिंसा में अब तक पांच की मौत, स्कूल कॉलेज, इंटरनेट सेवा बंद

Haryana Nuh Violence

यूनिक समय, हरियाणा। हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई और कारें फूंक दी गईं। इस हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 पुलिसकर्मी भी घायल हैं। घटना के बाद भारी पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। दिइसके साथ ही पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर या गया है। नूंह, पलवल, मेवात, गुड़गांव, फरीदाबाज के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और धारा 144 लागू की गई है।

नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हालात खराब हुए। कहा कि पहले भी यह यात्रा निकलती थी और दोनों समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से पूरा करते थे। विधायक ने कहा कि मेरा मानना है कि साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने वीडियो वायरल किया जिससे यहां का माहौल खराब हुआ। पुलिस की नाकामी रही और इसकी जांच होनी चाहिए।

नूंह में करीब 6 घंटे तक चली पत्थरबाजी और हिंसा ने तांडव मचा दिया। कई कारों को फूंक दिया गया और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है। हिंसा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। स्थानीय एसपी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में 1 अगस्त को सुबह 11 बजे एसपी की तरफ से शांति वार्ता की जाएगी।

भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को तुरंत प्रभाव से नूंह एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी वे नूंह के एसपी रह चुके हैं। प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू लगाया गया है और सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है। रात में अर्धसैनिक बलों की 500 कंपनियां तैनात की गई हैं।

हरियाणा के नूंह में हालात पर काबू करने के लिए हरियाणा सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियां तत्काल भेज दी हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ की चार कंपनियां जिनमें दो महिला कंपनियां भी हैं। प्रदेश में रैपिड एक्शन फोर्स की सात, बीएसएफ की दो और आईटीबीपी की दो कंपनियां और दी जाएंगी। वहीं जम्मू, अहमदाबाद और प्रयागराज से इन कंपनियों के जवान नूंह के लिए रवाना किए गए हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*