मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आंतकवादियों की घुसपैठ के चलते मथुरा में हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
मथुरा , जेएनएन। त्यौहार के मौसम में भारत के अमन-चैन में खनन डालने की जैश के साथ पड़ोसी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की योजना दिल्ली में फिदायीन हमले की है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इस इनपुट के बाद दिल्ली के साथ ही मथुरा में भी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मथुरा में पुलिस भी मुस्तैद है और कृष्ण जन्म स्थान पर सुरक्षा को काफी सख्त कर दिया गया है।
दिल्ली में आतंकवादियों की घुसपैठ की आशंका के चलते मथुरा में हाई-अलर्ट है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने आगरा क्षेत्र के एडीजी अजय आनंद के हवाले से बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आंतकवादियों की घुसपैठ के चलते मथुरा में हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मथुरा जनपद में हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है और श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित अन्य संवेदनशील धर्मिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
मथुरा की सीमा दिल्ली-एनसीआर के निकट है। प्रमुख धार्मिक केन्द्र होने के कारण मथुरा में लोगों का आवागमन बड़ी संख्या में रहता है। हरियाणा और राजस्थान की सीमाएं भी यहां से जुड़ी हुई हैं। राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। वाहनों को बिना जांच के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खुफिया विभाग और सादी वर्दी में पुलिस को तैनात किया गया है। जन्मस्थान के ‘रेड’ व ‘येलो’ जोन में वाहनों पर पूरी नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, अतिथि गृह, धर्मशालाओं आदि सार्वजनिक स्थलों पर भी संदिग्ध व्यक्तियों की निगहबानी की जा रही है।
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली के लिए आतंकी अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हथियारबंद आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैं और किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। आतंकी जैश के कमांडर अबू उस्मान ने भेजे हैं।
Leave a Reply