आतंकी पन्नू की धमकी के बाद पीलीभीत और उत्तराखंड की सीमा पर हाई अलर्ट

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी

यूनिक समय ,नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी पन्नू की महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी को देखते हुए पीलीभीत और उत्तराखंड की सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने उत्तराखंड और पीलीभीत सीमा से सटे इलाकों में जगह-जगह बैरियर लगा दिए हैं।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने अपने गुर्गों को 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच लखनऊ और प्रयागराज पहुंचने को कहा था। जिसके चलते महाकुंभ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बरेली जिले की सीमा उत्तराखंड और नेपाल की तराई के पीलीभीत जिले से लगती है। इसके चलते बरेली की सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है।

बहेड़ी क्षेत्र में आठ और शीशगढ़ में दो स्थानों पर उत्तराखंड राज्य की सीमा बरेली से सटी हुई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने इन सभी दस स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। जगह जगह बैरियर लगा दिए गए हैं जो 28 फरवरी तक रहेंगे। उत्तराखंड की सीमा पर पुलिस बल विशेष नजर रख रहा है।

पीलीभीत जिले से सटे इलाकों में खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पीलीभीत जिले से सटे थानों की पुलिस को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल कार्रवाई करने और नए लोगों पर नजर रखने को कहा गया है।

तराई और उसके आसपास के जिलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी भेष बदलकर महाकुंभ पर नजर रख रहे हैं।

बहेरी बॉर्डर के इन स्थानों पर लगाए गए हैं बैरियर:-

  • बहेरी किच्छा नैनीताल हाईवे
  • नदेली-बारा रोड
  • अजीतपुर-नौली
  • हथमना-पिपलिया
  • गंगा-भिलौर
  • भाटिया फार्म-पटेरी फार्म
  • रामनगर-देवहारी
  • नदेली-कठगरी

शीशगढ़ बॉर्डर के इन स्थानों पर लगाए गए हैं बैरियर:-

  • टांडाचांगा-किच्छा
  • करीमगंज-सैजना

महाकुंभ को लेकर शासन स्तर से अलर्ट है। बरेली जिला उत्तराखंड और तराई के जिलों से जुड़ा हुआ है। संवेदनशीलता को देखते हुए यहां बैरियर लगाने और गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*