नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक हिन्दू-मुस्लिम कपल ने पासपोर्ट अधिकारी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। हालांकि उनकी शिकायत के बाद पासपोर्ट अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
मोहम्मद अनस सिद्दीकी और उनकी पत्नी तन्वी सेठ ने 2007 में शादी की थी और उन्होंने लखनऊ में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। तन्वी का आरोप है कि पासपोर्ट ऑफिसर ने उन्हें नाम बदलने को कहा और सिद्दीकी को धर्म बदलने के लिए भी कहा गया। दोनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट और ईमेल करके शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट ऑफिसर ने उन्हें अपमानित और शर्मिंदा किया। उनकी एक 6 साल की बेटी भी है। तन्वी ने कहा कि नाम न बदलना उनका पारिवारिक मामला है और इसको लेकर पासपोर्ट अधिकारी उन्हें कुछ नहीं कह सकते।
दंपत्ति ने 19 जून को पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और 20 जून को पासपोर्ट कार्यालय में अप्वाइंटमेंट लेने के बाद गए थे।
Leave a Reply