संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। नाइट कफ्र्यू, कोरोना कफ्र्यू के बाद अब लॉक डाउन की आशंका को लेकर जिले भर में कालाबाजारी करने वालों के हौंसले बुलंद दिखाई देने लगे हैं। ऐसे लोगों ने आवश्यक वस्तुओं का स्टाक एकत्रित कर लिया है और मौका का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं। हालांकि जिला प्रशासन भी कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है। मथुरा,वृंदावन के लोगों की शिकायतें आने लगी है कि लॉक डाउन की अफवाहों को लेकर पान मसाला, तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारों ने अपने आप ही निर्धारित कीमतों से अधिक पर बेचना शुरु कर दिया।
कोसीकलां प्रतिनिधि के अनुसार नगर में कई दुकानदारों की मनमानी से लोग परेशान नजर आने शुरु हो गए हैं। लॉकडाउन की अफवाहों पर पर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए हैं। स्थिति यह है कि तंबाकू, गुटका, बीडी तथा सिगरेट सहित खाने की चीजों के दाम अचानक से डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। राया प्रतिनिधि के अनुसार लॉक डाउन लगने की झूठी अफवाह को लेकर बाजारों से पानमसाला गुटखा गायब हो चुका है। मिल भी रहा है तो ऊंची कीमतों में। बड़े थोक व्यापारियों द्वारा तम्बाकू गुटखा का स्टॉक कर रखा है, जिस कारण बाजार में कालाबाजारी शुरू कर हो गयी है। क्षेत्रीय लोगो ने कालाबाजारी करने बाले थोक व्यापारियों के खिलाफ जिलाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की है।
Leave a Reply