यूनिक समय। यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक कई मामलों में उसे सजा सुनाई जा रही है. अब साल 1997 में धमकी देने के एक मामले में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को साढ़े 5 साल जेल की सजा दी है, वहीं उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. सजा सुनने के बाद वो जज से गुहार लगाने लगे.
यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को वाराणसी की एक कोर्ट ने 1997 के एक धमकी देने के मामले में उन्हें सजा सुनाई जिसके बाद वो टूट गए और जज से गुहार लगाने लगे.
मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से लगाई रहम की गुहार
सजा सुनते ही मुख्तार अंसारी दोनों हाथों से माथे को पकड़कर सिर झुकाकर बैठ गए और जज से गुहार लगाने लगे, ‘मी लार्ड इतना रहम कर दीजिये कि मेरी सभी सजाएं एक साथ चले’. इस पर जज ने मुख्तार की दलील को स्वीकार कर लिया और एक साथ सभी सजाएं चलने का ऐलान किया. इस बात की पुष्टि बांदा जेल प्रशासन ने की है.
दरअसल बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुराने मामलों में अब ताबड़तोड़ फैसले हो रहे हैं. उसी क्रम में शुक्रवार को वाराणसी की कोर्ट ने धमकी देने के मामले में साढ़े 5 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना उन पर लगाया है.
Leave a Reply