
यूनिक समय, मथुरा। ब्रज में होली का आगाज हो चुका है और बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने जमकर होली खेली। बसंत पंचमी के साथ ही ब्रज में होली की धूम शुरू हो गई है।
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बसंत पंचमी से होली का आगाज हो गया है। राजभोग एवं श्रृंगार आरती के बाद सेवायत गोस्वामियों ने आने वाले श्रद्धालुओं पर जमकर प्रसादी गुलाल बरसाया। सोमवार सुबह आराध्या के दर्शन के साथ होली आनंद लेकर श्रद्धालु भक्ति के रंग में सराबोर हो गए। वृंदावन के मंदिरों में बसंत पंचमी से 40 दिन तक चलने वाली ब्रज की प्रसिद्ध होली की शुरुआत हो गई। इस पावन मौके पर अपने आराध्य के संग होली खेलने की लालसा लेकर मंदिरों की नगरी वृंदावन में आए देश-विदेश के श्रद्धालु सुबह से ही ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर पर एकत्रित होने लगे।
मन्दिर में राजभोग एवं शृंगार आरती के बाद जैसे ही सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी के चरणों में अर्पित अबीर-गुलाल श्रद्धालु भक्तों के ऊपर बरसाया। भक्तजन भी ठाकुरजी की इस प्रसादी में स्वयं को बार-बार रंगने को बेताब नजर आए। अपने आराध्य के संग होली खेलने का आनन्द ले रहे श्रद्धालु आनन्दित होकर जयकारे लगाने लगे और मन्दिर प्रांगण जयकारों से गूँज हो उठा।
वहीं ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर में भी सुबह आरती के पश्चात भक्तों पर प्रसादी गुलाल बरसाया गया। ब्रज में होली का विशेष महत्व है। यह 40 दिनों तक चलने वाला एक बड़ा उत्सव है। बांके बिहारी मंदिर में होली की शुरुआत के साथ ही ब्रज में होली की धूम मच गई है।
Leave a Reply