![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/10/caption-500x381.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। लंदन में पर्यटकों को घुमाने के लिए चलने वाली हॉप आॅन हॉप आॅफ बसें की सौगात अब मथुरा को मिलने वाली है। लंदन में ये बसें काफी मशूहर हैं। वैसे तो यह बसें देश के विभिन्न शहरों में संचालित हो चुकी हैं। जिनका फायदा पर्यटक खूब उठा रहे हैं। अब इनका संचालन मथुरा में होने से ब्रज में भ्रमण करने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। वहीं उनको बार -बार टिकट लेने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। साथ ही इनसे प्रदूषण कम फैलेगा।
इसमें पर्यटक एक बार 24 घंटे के लिए टिकट ले लेता है। इलेक्ट्रिक बस होने के कारण इससे पर्यटन क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी। इसमें बैठकर आप एक बिंदु से शुरू कर सकते हैं और शहर को बेहतर ढंग से देखने के लिए जितने स्टॉप चाहें उतने स्टॉप पर चढ़ और उतर सकते हैं। एक बार जब आप एक स्टॉप पर उतरने के बाद एक क्षेत्र देख लेते हैं, तो आप रूट पर आने वाली अगली बस में वापस आ सकते हैं और फिर तय कर सकते हैं कि आप किस अगले स्टॉप पर उतरना चाहते हैं। इसीलिए इन बसों को हॉप आॅन हॉप आॅफ बस कहा जाता है और शहर के दौरे को हॉप आॅन हॉप आॅफ बस टूर कहा जाता है।
मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की 27 वीं बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगरा -मथुरा में हॉप ऑन हॉप ऑफ बसों के क्रय और उन्हें संचालित करने से संबंधित टेंडर का प्रस्ताव लाया गया। मंडल आयुक्त ने नगर आयुक्त आगरा को निर्देश दिए कि टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए और तब तक पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर आगरा और मथुरा में पांच-पांच एचओएचओ बसों का संचालन शुरू किया जाए।
इन बसों का रूट और टाइम निर्धारित होना चाहिए। इन बसों की बुकिंग के लिए नगर निगम की वेबसाइट, मोबाइल एप और अन्य आॅनलाइन माध्यम से भी सुविधा दी जाए। ताकि आगरा मथुरा दर्शन करने वाले पर्यटकों और श्रद्धालु आसानी से इन बसों की बुकिंग कर सुविधा का लाभ उठा सकें।
Leave a Reply