
यूनिक समय, नई दिल्ली। थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की एक विशालकाय क्रेन अचानक गुजर रही ट्रेन के ऊपर जा गिरी। इस भयानक टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और मौके पर ही कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 30 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
कैसे हुआ हादसा:
जानकारी के अनुसार, ट्रेन राजधानी बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही थी। बैंकॉक से लगभग 230 किमी दूर जब ट्रेन सिखियो जिले से गुजरी, तभी वहां चल रहे हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान इस्तेमाल की जा रही क्रेन अनियंत्रित होकर ट्रेन के कोच पर गिर गई। क्रेन के गिरते ही ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें भीषण आग लग गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन की छत पूरी तरह धंस गई और मेटल का ढांचा बुरी तरह मुड़ गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन मलबे में दबे लोगों को निकालना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
घटनास्थल पर मेडिकल टीमें और बचावकर्मी भारी उपकरणों के साथ मौजूद हैं। क्रेन और ट्रेन के मलबे के आपस में बुरी तरह फंस जाने के कारण फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। थाईलैंड रेलवे के अनुसार, सीटिंग प्लान के हिसाब से दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में लगभग 195 यात्री सवार थे, लेकिन यात्रियों की वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply