इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच बीते 21 दिनों से जंग जारी है जिसमें दोनों तरफ से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा पट्टी पर अपना नियंत्रण रखने वाले हमास ने इजरायल पर हमले के बाद वहां के 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना लिया था जिसे वो एक राजनीतिक उपकरण की तरह इस्तेमाल करता है. चाहे इजरायली सरकार पर दबाव डालना हो या अपनी अपनी शर्तें मनवानी हो, हमास इन बंधकों का उपयोग अपने मकसद को पूरा करने के लिए करता है. अब इन बंधकों को लेकर कई बड़े और अहम खुलासे हुए हैं.
सुरंगों में बंधकों को छुपाकर रखता है हमास – Israel Hamas War Update
बता दें कि 7 अक्टूबर को जब 5 हजार रॉकेट से हमला कर हमास आतंकियों ने इजरायल में कत्लेआम मचाया था तो वापस जाते वक्त वो अपने साथ सैकड़ों लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे. वो उन बंधकों को सुरंग में रखते हैं. ये टनल पूरे गाजा पट्टी में फैले हुए हैं और इतने मजबूत हैं कि इस पर इजरायल के घातक से घातक बम का असर भी नहीं होता है. यह वजह है कि अपने बंधकों की सुरक्षित रिहाई को लेकर इजरायली फोर्स गाजा में जमीनी ऑपरेशन शुरू नहीं कर पा रही है.
सैटेलाइट के लिए भी बंधकों को ढूंढना मुश्किल
दरअसल गाजा पट्टी में दो रास्ते हैं. एक सड़क जिसे दुनिया देखती हैं. इस पर गाजा में रहने वाले लोग आते-जाते हैं, लेकिन एक और रास्ता हैं, जो जमीन के नीचे है. उसी रास्ते में सीक्रेट रूट है. इस रूट का इस्तेमाल हमास के आतंकी एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए करते हैं. उसका इस्तेमाल रॉकेट हमले के लिए किया जाता है. इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे हवाई हमलों से वो इन्हीं टनल के जरिए बच जाते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक हमास इन सुरंगों का इस्तेमाल अपने लड़ाकों, नेताओं के साथ हथियारों और खाद्य पदार्थों को छिपाने के लिए भी करता है. हमास द्वारा बनाई गई ये सुरंगें सामान्यत: 30 मीटर तक गहरी हैं, लेकिन कुछ सुरंगें 70 मीटर तक गहरी हैं. ये सुरंगे इतनी गहरी होती हैं कि सैटेलाइट भी इनका ठीक से पता नहीं लगा पाती हैं क्योंकि ये जमीन से काफी नीचे बनाई जाती है. इजरायली फोर्स को उन सुरंगों का सटीक लोकेशन भी नहीं मिल पाता है.
Leave a Reply