नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होने इस कार्यक्रम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार बताया साथ ही इसे भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने इस कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को याद रखना चाहिए कि वो वहां हमारे प्रधानमंत्री बनकर गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर नहीं गए हैं.
Mr Prime Minister, you have violated the time honoured principle of Indian foreign policy of not interfering in the domestic elections of another country. This is a singular disservice to the long-term strategic interests of India.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 22, 2019
आनंद शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में हस्तक्षेप न करने के भारतीय विदेश नीति के सम्मानित सिद्धांत का उल्लंघन किया है. ये भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए बहुत बड़ा झटका है.”
Mr Prime Minister, you have violated the time honoured principle of Indian foreign policy of not interfering in the domestic elections of another country. This is a singular disservice to the long-term strategic interests of India.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 22, 2019
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “अमेरिका के साथ हमारे संबंध सदैव रिपब्लिकन और डेमोक्रेट को लेकर एक जैसे रहे हैं. ट्रंप के लिए आपका सक्रिय अभियान भारत और अमेरिका, दोनों संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है.”
Reminding you that you are in the USA as our Prime Minister and not a star campaigner in US elections.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) September 22, 2019
आनंद शर्मा ने अपने आखिरी ट्विट में लिखा है, “याद रखिए कि आप अमेरिका हमारे प्रधानमंत्री के रूप में गए हैं न कि अमेरिकी चुनाव के स्टार प्रचारक के रूप में.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम के अपने संबोधन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की थी. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंच साझा करते हुए कहा था, ‘भारत में हम राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत अच्छी तरह से जुड़े हैं. अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार.’
Leave a Reply