ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ रिलीज से पहले ही 100 करोड़ की कमाई के पहुंची करीब

वॉर 2

यूनिक समय, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, खासकर दक्षिण भारत में।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के तेलुगू वर्जन के राइट्स 85 से 120 करोड़ रुपये में बिक सकते हैं। इससे फिल्म रिलीज से पहले ही ₹100 करोड़ के क्लब के करीब पहुंचती नजर आ रही है। यह डील फिल्म की स्टारकास्ट की जबरदस्त फैन फॉलोइंग की वजह से मुमकिन हुई है। जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता दक्षिण भारत में बेहद मजबूत है, वहीं ऋतिक रोशन की पैन-इंडिया अपील भी बॉक्स ऑफिस पर काम कर सकती है।

बताया जा रहा है कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज प्रोड्यूसर—नागा वामसी और सुनील नारंग—तेलुगू डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स हासिल करने की दौड़ में हैं। ये दोनों निर्माता पहले भी कई हिट फिल्में ला चुके हैं और बड़ी फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए जाने जाते हैं।

‘वॉर 2’ 2019 में आई हिट फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक ने RAW एजेंट मेजर कबीर का रोल निभाया था। इस बार भी वे उसी भूमिका में नजर आएंगे, जबकि जूनियर एनटीआर एक अहम ट्विस्ट के साथ फिल्म में एंट्री करेंगे। खबरों की मानें तो वह इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा सकते हैं।

फिल्म में कियारा आडवाणी को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है, जो फिल्म में ग्लैमर और रोमांच का नया एंगल जोड़ेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*