केरल में चर्च परिसर में सूटकेस से मिला मानव कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

सूटकेस से मिला मानव कंकाल

यूनिक समय, नई दिल्ली। केरल के कोल्लम जिले के एक चर्च परिसर में एक सूटकेस मिला, जिसमें एक मानव कंकाल था। यह कंकाल सीएसआई चर्च के कब्रिस्तान के पास पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच से पता चला कि कंकाल मानव का है। पुलिस का मानना है कि यह शव कई साल पुराना हो सकता है और मर्डर का केस हो सकता है। इसके साथ ही पुलिस पुराने मिसिंग व्यक्ति के रिकॉर्ड्स की जांच भी कर रही है।

सूटकेस को आज सुबह चर्च में काम करने आए लोगों ने देखा था, जब वे पाइपलाइन मार्ग पर काम कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह संभव है कि किसी ने कंकाल को सूटकेस में डालकर वहीं छोड़ दिया हो।

इससे पहले जनवरी 2025 में केरल के चोट्टानिकारा इलाके में एक घर के अंदर फ्रिज से मानव खोपड़ियां और हड्डियां मिली थीं। यह घर पिछले 12 वर्षों से वीरान पड़ा था, और आसामाजिक तत्वों की सक्रियता की वजह से पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की थी। पुलिस अब इन दोनों मामलों की जांच गहनता से कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*