पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, अस्पताल में हुई मौत

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के खेमपुर गूलरभोज में एक व्यक्ति पर नशे में पत्नी को बेरहमी से पीटने, गरम फूंकनी से दागकर जान लेने का आरोप लगा है। महिला के पिता ने यह शिकायत पुलिस से की है। महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था। शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

ऊधमसिंह नगर जिले के रम्पुरा निवासी कल्लू राम ने बताया कि उसकी बेटी कमलेश (30) की शादी खेमपुर गूलरभोज निवासी एक व्यक्ति से हुई थी जो हलवाई है। आरोप है कि शुक्रवार की रात वह शराब पीकर आया और खाने व अन्य घरेलू मामलों को लेकर कमलेश से विवाद करने लगा।

उसने उनकी बेटी की पिटाई भी की जिससे उनकी बेटी का बायां हाथ टूट गया। उसने फूंकनी गरम कर उनकी बेटी को जलाया भी। बेहोश होने पर छोड़कर चला गया। इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने उनकी पत्नी को दी।

जब वे लोग वहां पहुंचे तो उनकी बेटी कमलेश बेसुध पड़ी थी। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी भवानी (6), दूसरी बेटी साक्षी ढाई साल और बेटा दीपक एक साल का है। हालत गंभीर होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी कैलाश नेगी ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। कल्लू राम का कहना है कि वह दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*