
यूनिक समय, नई दिल्ली। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS PO Prelims Exam Result 2025 का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है जो प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2025 तक अपना स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद ‘आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 स्कोरकार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही स्कोरकार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
- स्कोरकार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
परीक्षा का विवरण और आगे की प्रक्रिया
आपको बता दे प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ/एमटी) की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 26 सितंबर को घोषित किया गया था।
IBPS PO Prelims Exam में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार अब अगले चरण मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं, जो 12 अक्टूबर 2025 के लिए निर्धारित है।
मुख्य परीक्षा का पैटर्न
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी:
वस्तुनिष्ठ परीक्षा (200 अंक): इसमें तर्कशक्ति, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग/डिजिटल/वित्तीय जागरूकता (भारतीय रिज़र्व बैंक के परिपत्रों सहित), अंग्रेजी भाषा और डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या जैसे विषय शामिल होंगे।
वर्णनात्मक परीक्षा (25 अंक): यह वर्णनात्मक लेखन पर आधारित होगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: World: UNSC में भारत का पाकिस्तान पर तीखा हमला; “एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है”
Leave a Reply