एलीट स्कूल में अभिभावकों ने साझा किए विचार

एलीट न्यू जेनेरेशन इंटरनेशनल स्कूल में हुई आर्ट ऑफ पेरेन्टिग हुई गोष्ठी

मथुरा। एलीट न्यू जेनेरेशन इन्टरनेशनल स्कूल, मथुरा के प्रांगण में अभिभावकों के लिए “आर्ट ऑफ पेरेन्टिग“ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपरोक्त गोष्ठी का आयोजन एलीट स्कूल के अभिभावकों को सही पेरेन्टिग से रूबरू कराना व बच्चों के जीवन में माता-पिता द्वारा व्यतीत समय की महत्वता को अभिभावकों से साझा करना रहा। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के ऐडमिनिस्ट्रेटिव हैड मुकेश चौधरी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के जाने-माने प्रवक्ता राजन अरोरा को पटका पहनाकर की गई। इसके उपरान्त राजन अरोरा जी ने अभिभावकों के सम्मुख सकारात्मक पेरेन्टिग व उसमें आने वाली चुनौतियों को अभिभावकों से साझा किया। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के लिए समय निकालने को प्रेरित किया व साथ ही कहा – आज अभिभावकों द्वारा बिताया हुआ समय उनके बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सबसे महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होनें कहा-हर बच्चा अलग है व उनकी क्षमताएं भी अलग-अलग हैं। अपने बच्चों के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनायें, उन्हें उत्साहित करें, चुनौती दें, नकारात्मक टिप्पणी देने से बचें आदि उनके प्रमुख सुझाव रहे। परिवार में पारदर्शिता होना अत्यन्त ही आवश्यक है साथ ही समय-समय पर बच्चों को न कहने के लिए भी अभिभावकों को उन्होनें प्रेरित किया। उपरोक्त आयोजन में एलीट न्यू जेनेरेशन इन्टरनेशनल स्कूल, मथुरा के अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही अनेक अभिभावकों ने पेरेन्टिग में आने वाली अपनी समस्याओं से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबन्धन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उपरोक्त गोष्ठी के माध्यम से पेरेन्टिग में की जाने वाली उनकी गलतियों का ज्ञान हुआ और निश्चित ही श्री राजन अरोरा जी के द्वारा सुझाये सुझावों से वे सभी लाभान्वित होंगें। कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय प्रबन्धन की निदेशिका सदस्या संगीता अग्रवाल ने राजन अरोरा जी को स्मृति-चिह्न प्रदान कर उनका व अभिभावकगणों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य अंकित खण्डेलवाल, ओएसडी डा. सौरभ तिवारी की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन मोनिका पाण्डेय ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*