कुरुक्षेत्र/कैथल। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मतों की गणना जारी है। इस बीच दो जगह विवाद की खबरें सामने आई हैं। खबर है कि कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के एजेंट समेत 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है। इसके अलावा कैथल जिले के पुंडरी में सुबह मतगणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद कहासुनी हो गई थी। हालांकि यहां दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया।
इस वजह से हुआ विवाद
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती हो रही थी तब निर्दलीय प्रत्याशी स्वामी संदीप ओंकार एक गांव से एक ही वोट मिला। यहीं से विवाद शुरू हो गया। मतगणना स्थल पर मौजूद स्वामी संदीप के समर्थक भड़क गए और तर्क देने लगे कि जिस गांव में उनके सैकड़ों कार्यकर्ता हैं, उस गांव में सिर्फ 1 वोट कैसे मिल सकता है। मतगणना में जरूर कोई गड़बड़ी हो रही है। समर्थकों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतगणना स्थल पर नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उनको बाहर निकाल दिया। बाद में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया।
VIDEO : सेना ने LoC के पास तबाह की पाकिस्तानी मिसाइल शेल, PAK सेना की साजिश नाकाम
डाक मतपत्रों की गिनती के दौरान विवाद
मतगणना के दौरान विवाद की दूसरी खबर हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी से है। यहां सुबह निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर गोलन के समर्थकों ने आरोप लगाया कि पोस्टल बैलेट के कुछ वोट भाजपा उम्मीदवार लीला राम गुर्जर के खाते में लिखे जा रहे थे। कहासुनी के बारे में पता चलने के बाद एडीसी राहुल हुड्डा मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और लगभग 20 मिनट के बाद मतगणना फिर से शुरू हो गई।
Leave a Reply