आयुष्मान कार्ड होगा तो बढ़ेगी स्वस्थ जीवन की आस, इमरजेंसी में बिना समय गंवाए मिलेगा इलाज का लाभ

स्वास्थ्य संवाददाता
मथुरा । आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत नौ अगस्त तक चलने वाले विशेष आयुष्मान पखवाड़े में लगने वाले शिविर में आप मुफ्त में कार्ड बनवा सकते हैं। इसमें पांच लाख तक का इलाज 1000 से ज्यादा कैंसर और दिल की बीमारी जैसी कई गंभीर बीमारियों के लिए प्रदेश में 2900 सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त  सुविधा उपलब्ध है।

जिस पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड है वह छोटी से लेकर बड़ी बीमारियों तक का इलाज अस्पताल में भर्ती होकर करवा सकते हैं । बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच, आॅपरेशन, इलाज व दवा का खर्च इसके तहत कवर होता है। अगर कोई व्यक्ति कार्ड बनने से पहले से बीमार है तो भी उसका इलाज इस योजना के अंतर्गत होगा।

इन बीमारियों में मैटरनल हेल्थ और सी-सेक्शन या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आंखों की सर्जरी, एमआरआई, सीटी स्कैन, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, डायबीटीज, कोरोनरी बायपास, घुटना बदलना, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी आदि शामिल हैं।
साथ ही अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी इस हेल्थ बीमा में कवर किए जा रहे हैं। स्टेट एजेंसी फॉर कंप्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) -उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार का कहना है कि योजना के दायरे में आते हैं कि नहीं, इसका पता आॅनलाइन या आॅफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। आॅनलाइन तरीके से पता करने के लिए सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट पर जाएं। अपने मोबाइल से 14555 या 180018004444 डायल करें । यह नंबर योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन से जुड़े हैं ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*