मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हर इंसान खूब जतन करता है। ताकि उसे जीवन में आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े। कहते हैं जब मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं तो घर में धन के भंडर भरे रहते हैं। वहीं जब मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, तो आर्थिक तंगी से जीवन तबाह हो जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी रुष्ट या नाराज होने से पहले कुछ संकेत जरूर देती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि जब मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं तो कौन-कौन से संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए।
हिंदू धर्म में सोने को शुभ धातु माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक, सोने का खोना शुभ नहीं है। मान्यता है कि सोने को खोने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। दरअसल स्वर्ण का खोना मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत माना जाता है।
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को शुभता और समृद्धि का सूचक माना जाता है। यही वजह है कि अधिकांश लोग इसे अपने घर में लगाते हैं। वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक घर में मनी प्लांट का सूखना शुभ नहीं है। मनी प्लांट का सूखना इस बात का संकेत देता है कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं। ऐसे में इसे सही और उचित दिशा में लगाएं।
ज्योतिष शास्त्र में जल को मन कारक माना गया है। मान्यता है कि पानी बर्बाद करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसके साथ ही नल से पानी टपकना गहरे धन-संकट का संकेत देता है। ऐसे में अगर आप भी धन की हानि से बचना चाहते हैं तो तुरंत टपकते हुए नल को सही कराएं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बेहतर होता है। ऐसे में इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए उन्हें कमल का फूल अर्पित करें। साथ ही मां लक्ष्मी को चावल के खीर का भोग लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे घर-परिवार में सुख-शांति और आर्थिक संवृद्धि बनी रहती है।
Leave a Reply