नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट www.rbi.org.in के अलावा अन्य स्त्रोतों से प्राप्त भर्ती से जुड़ी सूचनाओं को लेकर चेतावनी जारी की है। दरअसल, बैंक का कहना है कि कुछ अराजक तत्व केंद्रीय बैंक के अधिकारियों के रूप में खुद को पेश करके फर्जी e-mail भेज रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उसकी तरफ से आम जनता के लिए दी जाने वाली सुचनाएं सिर्फ उसकी वेबसाइट पर दी जाती हैं। इसलिए वेबसाइट के अलावा कहीं से भी आ रही किसी भी प्रकार की जानकारी पर भरोसा न करें।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सभी भर्ती संबंधी सूचनाएं, विज्ञापन, आवेदन जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा का कार्यक्रम, परीक्षा केंद्रों की सूची, प्रवेश पत्र, परिणाम इत्यादि केवल आरबीआई की वेबसाइट’ www.rbi.org.in’ के माध्यम से प्रसारित की जाती है। बैंक ने कहा कि आरबीआई में भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारियों को लेकर किसी दूसरे सोर्स से बचने की जरुरत है, नहीं तो ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
Leave a Reply