मथुरा। थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को राया-मांट रोड पर स्थित बारहमासी चौराहे पर एक साधु का शव मिला है। जिसकी सदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। साधु के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मांट पुलिस शव शिनाख्त में जुटी हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह साधु वेषधारी एक वृद्ध था जो कि अपने आप को परिक्रमार्थी बता रहा था और जैसे ही जमीन पर बैठा और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। साधु के बैग से पहचान सम्बधित कोई कागजात नहीं मिला है और मांट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Leave a Reply