मुझसे शादी नहीं की तो जान से मार दूंगा, युवती को धमका रहा है मनचला, मुकदमा

crime

व्हाट्स एप पर युवती को भेजे अश्लील वीडियो, बदनाम करके रिश्ता तुड़वाने की दे रहा है धमकी
मनचले की धमकी से एक युवती दहशत में है। मनचले ने धमकी दी है कि उससे शादी नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। वह उसकी नहीं हुई तो किसी और की नहीं होने देगा। युवती की मां ने शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साक्ष्य के रूप में आरोपित की ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।
युवती शाहगंज क्षेत्र की निवासी है। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि बेटी का रिश्ता तय कर दिया है। टेढ़ी बगिया निवासी नरेश ने बेटी का जीना मुश्किल कर दिया है। आरोपित ने पहले बेटी को व्हाट्स एप पर अश्लील वीडियो भेजे। उसके बाद धमकी दी कि चेट वायरल कर देगा। सभी को बता देगा कि उन दोनों के पुरानी पहचान है। उसे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा। आरोपित ने फोन करके धमकी दी थी। बेटी ने आरोपित की बातचीत रिकार्ड कर ली। पुलिस उसे सुन सकती है। आरोपित बेखौफ है। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने धमकी दी है कि जहां रिश्ता तय हुआ है पहुंचकर बेटी को बदनाम कर देगा। उसने खुद रिश्ता नहीं तोड़ा वह तुड़वा देगा।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*