
यूनिक समय, मथुरा। गोविंद नगर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पहले निर्णय के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 500 मीटर क्षेत्र में जन-जन तक मुक्ति अभियान के तहत सदस्य बनाए जाएंगे। इसके तहत घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। दूसरा निर्णय था, गोविंद नगर के निवासी नवीन मित्तल, अटल बिहारी पंडित और नितिन मित्तल को ट्रस्टी के रूप में मनोनीत किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान देशभर के सनातनी समाज की आस्था का विषय है। उन्होंने ईदगाह पक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि लाखों भक्तों ने महाकुंभ में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति शिविर में शामिल होकर श्री शतचंडी महायज्ञ में आहुतियां दीं। इसके साथ ही देशभर में श्रीकृष्ण सेना के लाखों कार्यकर्ता अभियान में लगे हुए हैं।
आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने यह भी कहा कि अब हमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के 500 मीटर क्षेत्र में घर-घर से सदस्य बनाकर इस आंदोलन को मजबूत करना होगा ताकि भविष्य में यदि कोर्ट से आदेश आता है तो यह कलंकित ढांचा हटाने के लिए हमें पूरी ताकत से तैयार रहना होगा।
इस बैठक में श्रीकृष्ण सेना के संगठन मंत्री अंकुर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री जितेश प्रधान, राष्ट्रीय महामंत्री किशन मित्तल, नवीन मित्तल और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave a Reply