संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। परिक्रमा मार्ग पानी घाट चौराहा पर रात्रि गोलियां चलने और भगदड़ मचने की वायरल हुई वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रेल की रात्रि 21.40 बजे के पानीघाट चौराहा परिक्रमा मार्ग के पास मीरा भवन में आई आकाश यादव पुत्र स्व. बल्लू यादव निवासी ज्ञानी जी बगीची पानीघाट वृन्दावन की बारात के बारातियों के साथ मारपीट लाठी डंडों ईंट पत्थरों से दौड़ा- दौडाकर पीटा गया। जान से मारने की नियत से फायर कर कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का उल्लघंन किया गया । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद मथुरा गेट पुलिस चौकी प्रभारी नवीन कुमार ने चांद बाबू उर्फ गुड्डो पुत्र कलुआ निवासी राधानिवास मस्जिद वाली गली वृन्दावन, सुशील पुत्र राजवीर निवासी मोहिनी नगर पानीघाट वृन्दावन, मुकेश पुत्र बच्चू सिंह निवासी पानीघाट चौराहा वृन्दावन, गब्बर पुत्र बच्चू सिंह निवासी पानीघाट चौराहा वृन्दावन, अर्जुन बंगाली पुत्र अशोक निवासी परिक्रमा मार्ग काले बाबू वृन्दावन समेत 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त चांद बाबू उर्फ गुड्डो को टैम्पो स्टेण्ड वृन्दावन से गिरफ्तार कर लिया। फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा, मथुरा गेट पुलिस चौकी प्रभारी नवीन कुमार , उप निरीक्षक अमित कुमार तथा बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा आदि शामिल थे।
Leave a Reply