हरियाणा में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप, बीजेपी सांसद का रहे थे विरोध

अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले नारायणगढ़ में गुरुवार को बीजेपी के नेता एक सम्मान समरोह में खेल मंत्री संदीप सिंह व कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी पहुंचने वाले थे। जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला किसान वहां उस कार्यक्रम का विरोध करने पहुंच गए। किसानों ने जमकर नारेबाजी की और किसानों द्वारा रोड भी जाम कर दी गई। इस विरोध में एक किसान घायल भी हो गया. व्यवस्था को सुधारने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। एक किसान ने आरोप लगाए कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई।

रविवार को यूपी के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया था। कुछ वीडियोज भी आए हैं जिनमें गाड़ी साफ तौर पर किसानों को मारकर निकलती दिख रही है। इस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का नाम आया है। आरोप है कि उन्होंने ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाई. आशीष का नाम FIR में भी दर्ज है। वहां चार किसानों की मौत हुई थी। इसके अलावा भी चार लोग मारे गए थे, जिसमे दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*