
यूनिक समय, मथुरा। जयगुरुदेव आश्रम में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक भंडारा सत्संग मेला के तीसरे दिन संस्थाध्यक्ष पंकज महाराज ने श्रद्धालुओं को नामदान देकर आध्यात्मिक जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सत्संग में उपस्थित भक्तों से कहा कि सत्गुरु का नामदान ही जीवन को मोक्ष की ओर ले जाने वाला सच्चा मार्ग है।
पंकज महाराज ने बताया कि जब परमात्मा किसी आत्मा का उद्धार करना चाहता है, तो वह किसी संत के माध्यम से अपने रहस्य प्रकट करता है। जो भी संसार के बंधनों से मुक्त होना चाहता है, उसे किसी सच्चे संत की शरण लेकर सत्संग, सेवा और नाम-स्मरण करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि बाबा जयगुरुदेव महाराज ने 1970 के दशक में यह चेतावनी दी थी कि यदि लोग शाकाहारी और नशामुक्त जीवन नहीं अपनाएंगे, तो गंभीर बीमारियाँ फैलेंगी। उन्होंने कोरोना महामारी का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार उस समय लोगों को ऑक्सीजन जैसी मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पाई थी।
पंकज महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूर्ण शाकाहारी जीवन अपनाएं और नशीली वस्तुओं से दूर रहें। उन्होंने कहा कि यदि आप राम, कृष्ण, हनुमान या बुद्ध को मानते हैं, तो उनके बताए गए मार्ग पर चलना भी सीखें।
उन्होंने उपस्थित सत्संग प्रेमियों से अनुरोध किया कि वे एक-एक गांव को गोद लेकर शाकाहार, सदाचार और नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार करें, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
आखिर में पंकज महाराज ने घोषणा की कि गुरुपूर्णिमा महोत्सव 8 से 12 जुलाई 2025 तक जयगुरुदेव आश्रम, मथुरा में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से एक-एक नए व्यक्ति को सत्संग से जोड़ने का आह्वान किया।
Leave a Reply