यूनिक समय ,नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर्स काटने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। एक आरोपी गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा इलाके में हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ। जबकि दूसरा आरोपी राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में हुए एनकाउंटर में मारा गया। गाजीपुर में ढेर हुआ बदमाश सनी दयाल बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। सनी दयाल लखनऊ में वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार भाग रहा था। लखनऊ में मारे गए बाड़म , ऐश की शिनाख्त सोबिंद कुमार के रूप में हुई है। सोबिन्द कुमार भी बिहार का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक बाइक से बिहार भाग रहे सनी दयाल और उसके एक साथी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब रोका तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बाइक पलट गई। उधर पुलिस की जवाबी फायरिंग में सनी दयाल को पैर सीने में गोली लगी, जबकि उसका साथ मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। उधर घायल बदमाश सनी दयाल को पुलिस ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश के पास से कैश और ज्वेलरी बरामद की है।
राजधानी लखनऊ में सोमवार आधी रात किसान पथ पर पुलिस को कार सवार युवकों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया, जिसकी शिनाख्त बिहार निवासी सोबिंद कुमार के तौर पर हुई। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट इलाके में किसान पथ पर चेकिंग के दौरान बेकाबू कार को रोका गया। इस दौरान कार सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सोबिंद कुमार के तौर पर हुई है।
गौरतलब है कि शनिवार रात इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी कर 42 लाकर्स काटकर उसमें रखे करोड़ों के जेवर और गहने लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी अरविन्द को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से अरविन्द घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। बैंक लूट कांड में सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
Leave a Reply