
गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया
मथुरा। थाना सदर क्षेत्र स्थित टैंक चौराहा के समीप एक अधिवक्ता को घर से कचहरी जाते समय नामजद लोगों ने पुरानी रंजिश में चाकूओं से गोदकर फेंक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों का पीछा करके एक को पकड़ लिया। इस घटना से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता घायल हुए अधिवक्ता का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को जल्द खुलासा ना किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
आपको बता दें आज सुबह वकील खान अधिवक्ता अपने घर से कचहरी के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से आते नामजद लोगों द्वारा उनको उठाकर अपनी गाड़ी में डाल लिया और पोस्टमार्टम गृह के समीप चाकू आदि से बुरी तरह घायल कर वहां पर छोड़कर भाग गये। पीडित ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ कर उससे पूछताछ करने में जुटी है। है। घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में नामजद लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। बताते हैं किसी पुरानी रंजिश में यह हमला किया गया है। साथी अधिवक्ता के साथ हुई घटना की सूचना मिलते ही साथी अधिवक्ता गणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिला प्रशासन से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। दर्जनों अधिवक्ताओं ने घायल अधिवक्ता का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गये।
अधिवक्ताओं का कहना है कि सरेआम अधिवक्ता के साथ हुई यह घटना बहुत ही निंदनीय है। जिसका बार एसोसिएशन मथुरा ने पुरजोर विरोध करते हुए जिला प्रशासन से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि 3 दिन के अंदर अधिवक्ता के साथ घटना करने वाले अभियुक्त गणों को पकड़ा नहीं गया तो बार एसोसिएशन आह्वान पर अधिवक्ता गण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
———————————————
Leave a Reply