वृन्दावन में सरकार का कड़ा प्रहार; गैंगस्टर पवन के आलीशान मकान पर चला कानून का हंटर

गैंगस्टर पवन के आलीशान मकान पर चला कानून का हंटर

यूनिक समय, वृन्दावन। मंदिरों की नगरी में अवैध कारोबार के दम पर साम्राज्य खड़ा करने वाले शातिर अपराधियों की अब खैर नहीं है। पुलिस की ओर से ढोल-नगाड़ों के साथ हुई मुनादी कराई तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वजह थी कि उसने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपराधी के 1 करोड़ 60 लाख 23 हजार 250 रुपये कीमत के आलीशान मकान को कुर्क कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी सदर की अगुवाई में पुलिस ने लाउडस्पीकर पर ऐलान किया कि यह संपत्ति अब सरकारी है। अपराधी पवन ने अपनी पत्नी मौसमी के नाम पर 225.25 वर्ग मीटर का प्लॉट लेकर उस पर आलीशान निर्माण कराया था, जिसे जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर सील कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पवन पुत्र रमेशचन्द्र के आपराधिक इतिहास की सूची में मथुरा और आगरा के विभिन्न थानों में 19 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। टीम में वृन्दावन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी रजत दुबे आदि शामिल थे। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपराधी की संपत्ति को जब्त किया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: US: भारतीय छात्रों के लिए अमेरिकी दूतावास की कड़ी चेतावनी: ‘वीजा अधिकार नहीं, सुविधा है’; नियम तोड़ने पर होगा सीधे निर्वासन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*