बरसाना में आयोजित कुश्ती दंगल का शुभारंभ

यूनिक समय, बरसाना। राधारानी की छठी महोत्सव पर आयोजित दंगल में आसपास के राज्यों के सैंकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में आखिरी कुश्ती विक्रम पहलवान जानू व चंदू पहलवान गोवर्धन के मध्य बराबरी पर छूटी। दंगल कमेटी की ओर से दोनों पहलवानों को पुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कस्बे के करहला मार्ग पर आयोजित कुश्ती दंगल में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली राज्यों समेत आसपास के जनपदों के सैकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में महिला पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। सुंदर चिकसोली व प्रदीप आगरा के मध्य 11000 रुपये की कुश्ती हुई। इसमें सुंदर विजयी हुए अरुण नंदगांव व हरिश्चंद गिरसेंडी के मध्य 11000 रुपये, दिनेश नाहरा व सौरभ दुधावली के मध्य 11000 रुपये कुश्ती बराबर पर रही।

धर्मेंद्र पलवल व कलुआ आग्रयाला ने 11000 रुपए की कुश्ती जीती। सचिन पेंडका व राजू रहेरा के मध्य 15000 की कुश्ती बराबर पर छूटी। नवीन पंचवटी व दीपक पास्ता राजस्थान के मध्य 21000 रुपये तथा कृष्ण जाव व जगदा हरियाणा के मध्य 21000 रुपये की कुश्ती बराबर पर रही।

गुरदीप सरदार गोपालगढ़ राजस्थान ने 21000 रुपये की कुश्ती जीती। दीना ततारपुर व आशीष सेमरा के मध्य 31000 रुपये की कुश्ती बराबर रही। भीम भरतपुर राजस्थान व कान्हा राहेरा मथुरा के मध्य 31000 रुपये की कुश्ती हुई, जिसमें भीम विजयी रहा। शिवा मथुरा व सचिन पलवल हरियाणा के मध्य 51000 रुपए की कुश्ती बराबर पर छूटी।

आखिरी कुश्ती विक्रम पहलवान जानू व चंदू पहलवान गोवर्धन के मध्य एक लाख इकसठ हजार रुपये व चांदी के गुर्ज को लेकर हुई। जो लगभग बीस मिनट तक चली। दोनों पहलवानों ने अपने दमखम दिखाये। इसके बाद आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटी। चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने दोनों पहलवानों को 25-25 हजार रुपए प्रदान किए। दंगल में रेफरी की भूमिका भोला पहलवान, मोहन पहलवान, मेघश्याम, रोहन काका, राजवीर यादव एवं रमेश ठाकुर आदि ने निभाई। संचालन कमेटी के अध्यक्ष रनवीर ठाकुर ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आरपी सिंह, समाजसेवी ठाकुर राजेंद्र सिंह, हरिओम चौहान, महेश गौड़, हरिओम ठाकुर, बिहारी ठाकुर, संजय परमार, गोपाल कटारा, भगत सिंह एवं रघुवीर यादव आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*