हादसा: यमुना एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस पलटी, चार यात्रियों की मौत, 48 घायल

मथुरा। जनपद के बल्देव थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर नोयडा से भिंड म.प्र. जाती एक डबल डेकर बस बेकाबू होर रविवार की देर रात्रि पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को आगरा के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मिली जानकारी के अनुसार थाना बलदेव इलाके के गांव गढ़सौली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर  नोएडा से भिंड जाते हुए प्राइवेट स्लीपर बस यूपी 22 टी 5303 बेकाबू होकर रविवार की रात लगभग 12.45 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई। बस में करीब पांच दर्जन सवारियां बैठी हुई थीं।   हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 50 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद रात में हाइवे पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर आसपास थानों की पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी  मौके की दौड़ ओर पड़े। उधर भीषण हादसे की सूचना पर डीएम एवं एसएसपी समेत आला अफसर भी राहत दल लेकर पहुंच गए।
पुलिस एवं एक्सप्रेस वे के रेस्क्यू कर्मियों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए एंबुलेंस से भेजना शुरू कर दिया। घायलों में उपचार के लिए मथुरा एवं आगरा के अस्पताल भेज दिया। हादसे में रेखा निवासी भिंड, विनीता निवासी सबलगढ़ मुरैना, राकेश निवासी सुमौला जालोन एवं बृजकिशोर निवासी नयागांव भिंड की मौत हो गई। इनके अलावा करीब चार दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमें कई की हालत गंभीर बताई गई है। घटना के बाद  पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*