नई दिल्ली। अब आयकर रिटर्न जमा करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने नजदीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिटर्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने 14 जुलाई की इसकी घोषणा की।
डाकघर से मिल रहीं कई सुविधाएं
देश भर में फैले डाकघर के सीएससी काउंटर लोगों को एक ही जगह पर कई सुविधाएं, जैसे- डाक, बैंकिंग और बीमा की सुविधा दे रही हैं। ये डाकघर सीएससी काउंटर कई सरकारी सेवाएं और सूचनाएं देते हैं।
आईटीआर दाखिल करने का आसान तरीका
टैक्सपेयर्स नई आयकर वेबसाइट https://www.incometax.gov.in./ के जरिए आईटीआर फाइल करते हैं। लेकिन जो लोग टेक प्रेमी नहीं हैं, वे अपने नजदीकी डाकघर के सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं। 7 जून को नया आयकर पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च किया गया था।
अब आयकर रिटर्न जमा करने के लिए दूर जाने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिटर्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।#AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/afb1sc7GNs
— India Post (@IndiaPostOffice) July 14, 2021
तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से नई वेबसाइट
दरअसल, पुरानी वेबसाइट में लगातार कई तकनीकी गड़बड़ियां आ रही थीं, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 जून को इन्फोसिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद ही नई वेबसाइट बनाई गई।
Leave a Reply