IND vs AUS 3rd ODI: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक, भारत को 236 रनों के लक्ष्य की ओर बढ़ाया

रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और शानदार अर्धशतक जड़ दिया है, जिससे भारत की स्थिति मजबूत हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 235 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की मजबूत साझेदारी की। शुभमन गिल (24 रन) जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए।

गिल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में यह रोहित शर्मा का लगातार दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने पिछले (दूसरे) वनडे मैच में भी 73 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 159 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारत के चौथे सबसे बड़े बल्लेबाज बन गए हैं।

साल 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर ओपनिंग करने लगे थे, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अब तक 276 वनडे मैचों में 32 शतक और 60 अर्धशतकों की मदद से 11,302 रन बना चुके हैं। अपनी विस्फोटक और पुल शॉट के लिए प्रसिद्ध रोहित एक बार क्रीज पर जम जाते हैं तो उनके बल्ले से बड़ी पारी आना तय है। रोहित के क्रीज पर बने रहने से भारत की जीत की उम्मीदें बरकरार हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP Breaking News: CM योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट का किया औचक निरीक्षण, उद्घाटन की तारीख पर लगेगी अंतिम मुहर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*