भारत और साउथ अफ्रीका: फैंस को एक बार फिर देर रात तक जागना होगा,इतने बजे शुरू होगा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका मैच

यूनिक समय ,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की T20I सीरीज का आखिरी मैच आज जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया अपना चौथा और आखिरी T20I मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 4 मैचों की T20I सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-1 से आगे है और अब उसकी कोशिश 3-1 से सीरीज अपने नाम करने पर होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।

इन सबके बीच मैच की टाइमिंग भी फैंस को थोड़ा परेशान कर सकती है। दरअसल, सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ था लेकिन दूसरा मैच का आगाज 1 घंटे पहले हुआ। इसके बाद तीसरा मैच एक बार फिर रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ। दूसरे मैच को छोड़ दें, तो पहला और तीसरा मैच काफी देर से खत्म हुए। दोनोंं मैच भारतीय समयानुसार आधी रात के बाद खत्म हुए जिससे फैंस को काफी देर तक जागना पड़ा था। अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।

इस सीरीज में भारत ने अब तक अपने 15 में से 12 खिलाड़ियों को पहले तीन मैचों में आजमाया है और अब देखना है कि तेज गेंदबाज यश दयाल या विशाख विजयकुमार को पहला मौका मिलता है या नहीं। हालांकि कप्तान सूर्या की कोशिश विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखते हुए सीरीज जीतने की होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*