India: अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का गंभीर आरोप, स्पीकर ओम बिरला ने जांच का दिया आश्वासन

TMC सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का गंभीर आरोप

यूनिक समय, नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज (गुरुवार) सदन की मर्यादा भंग होने का गंभीर मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद पर संसद के अंदर ई-सिगरेट (E-Cigarette) पीने का आरोप लगाया है।

सदन में उठा गंभीर मुद्दा

अनुराग ठाकुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ओम बिरला से तुरंत जांच कराने की मांग की। अनुराग ठाकुर ने कहा, “पूरे देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन संसद में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद ई-सिगरेट पी रहे हैं। टीएमसी के सांसद कई दिनों से लगातार बैठकर पी रहे हैं। इसकी जांच करानी चाहिए।”

अनुराग ठाकुर के गंभीर आरोप पर स्पीकर ओम बिरला ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने कहा, “संसदीय नियमावली के तहत इस घटना की जांच कराई जाएगी।” ओम बिरला ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि संसद की मर्यादा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सदन के नियमों के मुताबिक समुचित कार्रवाई होगी।

प्रश्नकाल के दौरान हुई घटना

यह पूरा घटनाक्रम प्रश्नकाल के दौरान दोपहर करीब 11:27 बजे हुआ। अनुराग ठाकुर केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के मंत्री सीआर पाटिल से हिमाचल प्रदेश को तटीयकरण के लिए आवंटित फंड पर सवाल पूछ रहे थे। सवाल के बाद, उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से सदन की व्यवस्था से जुड़ा सवाल करने की कोशिश की।

स्पीकर ने उन्हें बताया कि सदस्य स्पीकर से सवाल नहीं, बल्कि अपील कर सकते हैं। इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि वे सवाल नहीं कर रहे, आग्रह करना चाहते हैं। इसके बाद ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए टीएमसी सांसद पर ई-सिगरेट पीने का गंभीर आरोप लगाया। स्पीकर ओम बिरला ने सभी माननीय सदस्यों से पुनः आग्रह किया कि वे संसदीय परंपराओं और नियमों का अनुपालन करें।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Auto News: Kia Seltos का नया जनरेशन मॉडल पेश; 30-इंच डिस्प्ले, ADAS और पावरफुल इंजन के साथ हुई लॉन्च

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*