भारत-ऑस्ट्रेलिया: अहमदाबाद में फैंस ने मोहम्मद शमी का नाम लेकर बोला ‘जय श्री राम’, गेंदबाज ने नहीं दिया कोई जवाब

shami

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे और आखिरी मुकाबले के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मोहम्मद शमी के सामने जय श्री राम के नारे लगाए गए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के बीच से एक बेहद ही शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है. यहां मौजूद कुछ दर्शक भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम लेकर जय श्रीराम का नारा लगाते हुए सुनाई दिए हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर जमकर बहस भी छिड़ गई है.

यह घटना अहमदाबाद टेस्ट के शुरू होने के ठीक पहले की बताई जा रही है. वीडियो में भारतीय खिलाड़ी बाउंड्री के पास खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक सूर्यकुमार यादव का नाम पुकारते हैं, इसके बाद जैसे ही इन्हें मोहम्मद शमी नजर आते हैं तो यह लोग जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर देते हैं. यहां एक दर्शक तो ‘शमी को जय श्री राम’ कहते हुए भी सुनाई देता है.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ क्रिकेट फैंस इसे गलत बता रहे हैं और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से इस मामले में एक्शन लेने की गुजारिश कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हारी थी, तब सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के यूजर्स ने शमी को इस हार का दोषी माना था. पाकिस्तान से हारने का पूरा ठीकरा शमी पर फोड़ा गया था. इसके बाद सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज शमी के सपोर्ट में उतरे थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*