भारत ने सलाल और बगलिहार डैम के गेट किए बंद, चिनाब नदी का गिरा जलस्तर

चिनाब नदी

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में स्थित सलाल डैम के सभी गेट्स भारत द्वारा बंद कर दिए गए हैं, जिससे चिनाब नदी का जलस्तर तेजी से घट गया है। यह कदम हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे सख्त कदमों की कड़ी में देखा जा रहा है।

भारत ने इससे पहले चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम से भी पानी के बहाव को रोक दिया था। अब सलाल डैम के गेट बंद होने के कारण चिनाब नदी के कई हिस्से सूखने लगे हैं और जल प्रवाह लगभग थम गया है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें नदी के सूखते हुए हालात देखे जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक भारत अब झेलम नदी पर बने किशनगंगा डैम को लेकर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इससे पहले भारत ने सिंधु नदी के पानी को रोकते हुए सिंधु जल संधि को समाप्त करने का ऐलान किया था।

गौरतलब है कि सिंधु जल संधि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से हुई थी, जिस पर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे। यह संधि दशकों तक दोनों देशों के बीच जल वितरण को लेकर एक स्थायी समाधान मानी जाती रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*