पाकिस्‍तान की भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश को भारत ने किया नाकाम

भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश

यूनिक समय, नई दिल्ली। 7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने भारत के विभिन्न सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। श्रीनगर, चंडीगढ़, पठानकोट, जम्मू, अमृतसर, भटिंडा, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज समेत कुल 15 स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए ये हमले किए गए। हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली और यूएएस ग्रिड की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की ये कोशिशें विफल रहीं।

भारतीय सुरक्षाबलों ने इन हमलों का मलबा कई स्थानों से बरामद कर लिया है, जिससे पाकिस्तान की साजिश की पुष्टि होती है। हमले के बाद भारत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के भीतर स्थित कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, लाहौर में एक प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया गया है।

भारत ने स्पष्ट किया है कि उसका मकसद युद्ध भड़काना नहीं है, बल्कि देश की रक्षा करना और जवाब देना है। भारतीय सेना का कहना है कि उसने पाकिस्तान के किसी सैन्य मुख्यालय पर हमला नहीं किया, लेकिन देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।

सीमा पर भी तनाव जारी है। पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपखाने से गोलीबारी की गई है। इन हमलों में 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

भारतीय सेना ने स्पष्ट संदेश दिया है—”हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हमले का करारा जवाब देना जानते हैं।” एलओसी पर पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का सख्त जवाब दिया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*