भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत ने साफ कर दिया है कि कनाडा अपने डिप्लोमेट्स की संख्या कम करे। साथ ही 10 अक्टूबर तक की चेतावनी भी जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा से साफ कहा है कि या तो अपने कांसुलेट बंद कर दें या फिर बराबर के डिप्लोमेट्स को जगह दी जाए।
⚡️⚡️Modi Govt has issued a warning of potentially revoking diplomatic immunity for approximately 40 Canadian diplomats if they continue to stay beyond October 10th.
List of such Diplomats handed out to Trudeau Govt.
(Via Finacial Times) pic.twitter.com/fuSdneEsOD— Megh Updates ????™ (@MeghUpdates) October 3, 2023
भारत-कनाडा तनाव अब औऱ बढ़ा – India-Canada news
भारत ने कनाडा के साथ जारी तनाव के बीच कहा है कि दोनों देशों के डिप्लोमेट्स की संख्या बराबर होनी चाहिए। फिलहाल सरकार ने कहा है कि 10 अक्टूबर तक ऐसा नहीं होता है तो भारत उन 40 कनाडाई डिप्लोमेट्स की मान्यता रद्द कर देगा, जो भारत में मौजूद हैं। यह तनाव उस वक्त शुरू हुआ जब कनाडा पीएम ने खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के मामले में भारत के इंवाल्वमेंट की बात कही थी।
यह भी पढ़ेः – R21-मैट्रिक्स एम मलेरिया वैक्सीन काम करती है, WHO कहता है- इसका इस्तेमाल करें
रिपोर्ट्स के अनुसार कनाडा में इस वक्त भारतीय डिप्लोमेट्स की संख्या करीब 30 है। जबकि भारत में कनाडा के डिप्लोमेट्स की संख्या इससे करीब तीन गुना ज्यादा है। यही वजह है कि विदेश मंत्रालय ने कनाडा से अपने डिप्लोमेट्स की संख्या को कम करने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी भी जारी कर दी है कि 10 अक्टूबर तक ऐसा किया जाए।
कनाडा के करीब 62 डिप्लोमेट्स पर गिर सकती हैं गाज – India-Canada news
रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के करीब 62 डिप्लोमेट्स इस वक्त भारत में हैं। भारत ने कहा कि यह संख्या कम करके 41 की जाए और इसके लिए 10 अक्टूबर की डेडलाइन भी सेट कर दी गई है। इससे पहले दोनों देशों के बीच जारी तनाव की वजह से दोनों देशों ने कई डिप्लोमेट्स को वापस भेज दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा के डिप्लोमेट्स की संख्या नई दिल्ली के डिप्लोमेट्स की संख्या से कहीं ज्यादा है, इसलिए हमने यह संख्या कम करने के लिए कहा है।
Leave a Reply