![मेलबर्न टेस्ट Day 2 मैच में भारत की खराब शुरुआत मेलबर्न टेस्ट Day 2 मैच में भारत की खराब शुरुआत](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-168-678x381.jpg)
यूनिक समय ,नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट Day 2 मैच में स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर अपनी धुआंधार फॉर्म को बरकारार रखा है। स्टीव स्नथ ने शआनदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 11वां शतक लगाया। पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज पिछड़े नजर आए। पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने 7वें विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। स्मिथ ने टेलेंडर्स के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया का सकोर 474 रन पहुंचा दिया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे, लेकिन वे यहां भी नाकाम रहे और 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद केएल राहुल भी 51 रन के कुल स्कोर पर 24 रन बनाकर आउट हो गए।
लंच से पहले पैट कमिंस 49 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम ज्यादा स्कोर नहीं कर सकी और 474 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 20 रन के भीतर ही 3 विकेट झटक दिए। स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए। वे आकाशदीप की गेंद पर तेज शॉट खेलने गए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गए। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में चार विकेट लिए। कल उन्होंने कल तीन विकेट लिए थे और आज नाथन लियोन उनके चौथे शिकार बने। बुमराह के अलावा जडेजा ने 3 और आकाशदीप ने 2 विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक विकेट आया।
475 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे। लेकिन कप्तान रोहित का बुरा फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने के बाद भी वे मात्र 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए। वे लगातार 8वीं पारी में 50 रन से ज्यादा नहीं बना पाए हैं। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के हीरो केएल राहुल इस बार ज्यादा देर टिक नहीं सके। टी ब्रेक से पहले वे भी पैट कमिंस की गेंद पर 42 गेंद पर 24 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।
टी ब्रेक के बाद तीसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल के साथ विराट कोहली क्रीज पर उतरे। पहले मैच के शतकवीर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दो मैचों में विफल रहने के बाद वापसी करते हुए संभलकर खेल दिखाया। वे 38 रन बनाकर अविजित हैं। उनके साथ विराट कोहली भी 11 रन बनाकर नाबाद हैं। दो विकेट गिरने के बाद भारत 24 ओवर में 78 रन बनाकर खेल रहा है।
रिकॉर्ड शतक की बदौलत स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां शतक पूरा करते ही भारत के खिलाफ 43 पारियों में 11वां शतक ठोक दिया है। इसके साथ ही वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन और कोहली के 9 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे करते हुए 10 शतक लगा दिए हैं।
Leave a Reply