India Latest News: पीएम मोदी ने 17वें रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

17वें रोजगार मेले में पीएम मोदी

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित 17वें रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने घोषणा की कि देश के युवा वर्ग का सशक्तिकरण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संबोधन के मुख्य बिंदु:

पीएम मोदी ने एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और यहां के युवाओं की ताकत देश की सबसे बड़ी पूंजी में से एक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की प्राथमिकता युवा वर्ग ही है।

उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधारों से अवसर बढ़ रहे हैं और इससे रोजगार के नए मौके पैदा हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश भर में आयोजित रोजगार मेलों के जरिए अब तक 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया कि “विश्वास और भरोसे के साथ हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। हमारे कूटनीतिक और वैश्विक समझौते युवाओं की ट्रेनिंग और रोजगार पैदा करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।”

पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने कई यूरोपीय देशों के साथ निवेश साझेदारी की है, जिससे हजारों नए रोजगार के मौके पैदा हुए हैं। इसके अलावा, ब्राजील, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और कनाडा जैसे देशों के साथ भी स्टार्ट-अप्स, MSME और निर्यात को मजबूत करने के लिए समझौते किए गए हैं, जो युवाओं के लिए विकास और अवसरों के नए रास्ते खोलेंगे। इस 17वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे गए।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: समस्तीपुर में PM मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- ‘बिहार जंगलराज को दूर रखेगा, फिर आएगी NDA सरकार’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*