
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, ओजस्वी वक्ता और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 101वीं जयंती है। इस विशेष अवसर पर पूरा देश अपने प्रिय नेता को नमन कर रहा है। राजधानी दिल्ली स्थित उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर सुबह से ही गणमान्य हस्तियों का तांता लगा रहा, जहाँ प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि के जरिए उनके महान योगदान को याद किया गया।
‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
कड़ाके की ठंड के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई सामाजिक व धार्मिक हस्तियों ने भी अटल जी की स्मृति में नमन किया। स्मारक पर आयोजित विशेष संगीतबद्ध श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने माहौल को भक्ति और राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
पीएम मोदी का भावुक संदेश
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘एक्स’ (Twitter) हैंडल पर एक विशेष वीडियो साझा कर अटल जी को याद किया। उन्होंने संस्कृत के सुभाषित का उद्धरण देते हुए कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व और विचार आज भी राजनीति के लिए सर्वोच्च मानक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि “अटल जी ने राष्ट्रहित को हमेशा अपनी व्यक्तिगत और राजनीतिक प्राथमिकताओं से ऊपर रखा। उनका आचरण और दृढ़ संकल्प हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
सुशासन दिवस
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को देशभर में ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए उनके विजन को याद किया जा रहा है। 1924 में ग्वालियर में जन्मे अटल जी ने अपने तीन कार्यकाल के दौरान परमाणु परीक्षण (पोखरण), स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना और दूरसंचार क्रांति जैसे ऐतिहासिक कार्यों से आधुनिक भारत की नींव रखी थी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Breaking News: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा; ट्रक और स्लीपर बस की टक्कर के बाद लगी आग, 12 यात्री जिंदा जले
Leave a Reply