India News: पीएम मोदी ने मालदा से देश की पहली ‘वंदे भारत स्लीपर’ को दिखाई हरी झंडी; हावड़ा-गुवाहाटी का सफर होगा आसान

देश की पहली 'वंदे भारत स्लीपर ट्रेन'

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में भारतीय रेल के इतिहास का एक नया अध्याय लिखा। पीएम ने देश की पहली ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का भव्य उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे कम हो जाएगा। वर्तमान में इस रूट पर करीब 18 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत स्लीपर के आने से यह सफर अब काफी आरामदायक और तेज़ होगा। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन के लोको पायलट से मुलाकात कर तकनीक की जानकारी ली और डिब्बों में मौजूद बच्चों के साथ समय बिताया।

“TMC के कुशासन से तंग आ चुका है बंगाल”

मालदा में रैली से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर ममता सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने लिखा, “हर गुजरते दिन के साथ TMC के कुशासन की नई घटनाएं सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल अब TMC से तंग आ चुका है और उन्हें खारिज करने के लिए तैयार है। लोग अब विकास-उन्मुख भाजपा सरकार चाहते हैं।” पीएम का यह बयान बंगाल चुनाव की आहट के बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

असम को अमृत भारत की सौगात

पीएम मोदी का यह दौरा केवल बंगाल तक सीमित नहीं है। 18 जनवरी को असम के कालियाबोर में वे 6,957 करोड़ रुपये की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। यह प्रोजेक्ट काजीरंगा नेशनल पार्क के वन्यजीवों को ट्रैफिक से बचाने और पर्यटकों की राह आसान करने के लिए गेम-चेंजर माना जा रहा है। साथ ही, पीएम असम से दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (डिब्रूगढ़-गोमती नगर और कामाख्या-रोहतक) को हरी झंडी दिखाएंगे।

सिंगूर में विकास का शंखनाद

रविवार दोपहर पीएम वापस बंगाल के सिंगूर पहुंचेंगे। यहाँ वे 830 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें बालागढ़ में ‘एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम’ और महत्वपूर्ण रेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। हावड़ा, सियालदह और संतरागाछी से तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना किया जाएगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Cricket: ‘टेन डोशेट का रिकॉर्ड रोहित के 5% भी नहीं’; असिस्टेंट कोच के बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*