
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (8 अक्टूबर) नई दिल्ली के यशोभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया। 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाला यह भव्य आयोजन एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी और नवाचार आयोजनों में से एक माना जा रहा है।
डेटा की सस्ती कीमत और डिजिटल क्रांति
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने भारत में सस्ती डेटा कीमतों का जिक्र करते हुए कहा, “आज भारत में एक जीबी वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। मैं चाय का उदाहरण देने का आदी हूँ। लेकिन उपयोगकर्ता डेटा खपत के मामले में, हम दुनिया के अग्रणी देशों में से एक हैं। इसका मतलब है कि भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी अब कोई विशेषाधिकार या विलासिता नहीं रह गई है; यह भारतीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गई है। भारत उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने में भी अग्रणी है।”
निवेश और निर्माण का सर्वश्रेष्ठ समय
पीएम मोदी ने भारत को निवेशक-अनुकूल गंतव्य बताते हुए कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, स्वागत करने वाला दृष्टिकोण और व्यापार में आसानी की नीतियों ने इसे संभव बनाया है। उन्होंने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे में भारत की सफलता को ‘डिजिटल-प्रथम मानसिकता’ के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। पीएम मोदी ने आत्मविश्वास से कहा, “यह निवेश करने, नवाचार करने और भारत में निर्माण करने का सबसे अच्छा समय है।”
प्रौद्योगिकी और उत्पादन में उछाल
पीएम मोदी ने बताया कि सरकार शीर्ष तकनीकी संस्थानों और स्टार्टअप्स के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने 2G से 5G तक के सफर का जिक्र करते हुए कहा 2014 के बाद से देश में मोबाइल फोन निर्माण 28 गुना बढ़ा है और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन छह गुना बढ़ गया है।
इस बार IMC 2025 की थीम ‘Innovate to Transform’ रखी गई है, जो भारत की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और नवाचार के जरिए सामाजिक विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस आयोजन में दुनिया भर से बिजनेस एक्सपर्ट्स, पॉलिसी मेकर्स और टेक इनोवेटर्स शामिल होंगे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Vrindavan News: अभिनेता शक्ति कपूर पहुँचे वृंदावन, भक्ति भाव से किए बांके बिहारी जी के दर्शन
Leave a Reply