India News: PMO का नाम अब ‘सेवा तीर्थ’ होगा, जल्द ही साउथ ब्लॉक से नए अत्याधुनिक कॉम्प्लेक्स में शिफ्टिंग शुरू

PMO का नाम अब 'सेवा तीर्थ' होगा

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के नाम और पते में एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया गया। वहीं देश भर के राज्य भवन का लोक भवन होगा। वहीं, केंद्रीय सचिवालय का नाम कर्तव्य भवन होगा। दशकों बाद, PMO जल्द ही साउथ ब्लॉक स्थित अपने पुराने दफ्तर से निकलकर नए, अत्याधुनिक ‘सेवा तीर्थ’ (Seva Teerth) कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो जाएगा।

‘सेवा तीर्थ’: तीन आधुनिक इमारतों का कॉम्प्लेक्स

नया ‘सेवा तीर्थ’ कॉम्प्लेक्स वायु भवन के पास एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव-1 में बनाया गया है और इसमें तीन शानदार, आधुनिक इमारतें शामिल हैं:

सेवा तीर्थ-1 (PMO): यह इमारत प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नया घर बनेगी।

सेवा तीर्थ-2 (कैबिनेट सेक्रेटेरिएट): इस इमारत में कैबिनेट सेक्रेटेरिएट का दफ्तर होगा, जो सरकार के बड़े नीतिगत फैसलों का केंद्र होता है।

सेवा तीर्थ-3 (NSA ऑफिस): यह इमारत नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) का ऑफिस होगा, जहाँ देश की सुरक्षा से जुड़े अहम मामलों पर निर्णय लिए जाते हैं।

शिफ्टिंग और तेजी से काम

PMO की यह शिफ्टिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में, 14 अक्टूबर को, कैबिनेट सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना प्रमुखों के साथ ‘सेवा तीर्थ-2’ में एक महत्वपूर्ण मीटिंग भी की थी, जो दिखाता है कि नए कॉम्प्लेक्स में सरकारी कामकाज तेज़ी से शुरू हो रहा है।

यह नया ‘सेवा तीर्थ’ कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसे सरकारी कामकाज को और तेज और कुशल बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। PMO का साउथ ब्लॉक से ‘सेवा तीर्थ’ में जाना केवल एक जगह का बदलाव नहीं है, बल्कि यह भारत सरकार के काम करने के तरीके में एक नया अध्याय शुरू करेगा और आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम को दर्शाता है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: नाथद्वारा में अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त, ब्लास्ट होने पर 10 किमी. के दायरे में हो सकती थी तबाही

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*