
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने वेटिंग और RAC टिकट पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अक्सर यात्री इस असमंजस में रहते थे कि उनका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, और कई बार आखिरी वक्त तक इंतजार करने के बाद उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ता था। यात्रियों की इसी परेशानी को समझते हुए रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन चार्ट (Reservation Chart) तैयार करने की टाइमिंग में ऐतिहासिक बदलाव किया है।
अब 4 नहीं, 10 घंटे पहले मिलेगा फाइनल स्टेटस
रेलवे के नए फैसले के मुताबिक, अब किसी भी ट्रेन का पहला रिजर्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले फाइनल कर दिया जाएगा। पहले यह चार्ट ट्रेन छूटने से मात्र 4 घंटे पहले बनता था, जिससे यात्रियों को यात्रा की तैयारी करने या टिकट कैंसिल कराने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था।
नया टाइम-टेबल
रेलवे ने ट्रेनों के समय के अनुसार चार्ट बनने के नियमों को दो हिस्सों में बांटा है। जो ट्रेनें सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच रवाना होती हैं, उनका पहला चार्ट अब पिछली शाम 8 बजे तक तैयार हो जाएगा, जो पहले रात 9 बजे था। दोपहर 2 बजे के बाद और अगली सुबह 5 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट अब ट्रेन खुलने से कम से कम 10 घंटे पहले बना दिया जाएगा, जो पहले 8 घंटे था।
यात्रियों को होगा फायदा
अब यात्रियों को चार्ट देखने के लिए आखिरी वक्त तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा टिकट कन्फर्म न होने की स्थिति में यात्रियों को सामान लेकर स्टेशन जाने और वहां से मायूस होकर लौटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्टेटस पहले पता चलने से यात्री अपनी यात्रा जारी रखने या उसे रद्द करने का फैसला समय रहते ले सकेंगे।
जल्द लागू होगा नया सिस्टम
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव की जानकारी रेलवे की आईटी यूनिट CRIS (क्रिस) को दे दी गई है। इसे चरणबद्ध (Phase-wise) तरीके से पूरे देश में लागू किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि रेलवे स्टेशनों पर चार्ट के इंतजार में होने वाली भीड़ में भी कमी आएगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: India Breaking News: बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर भारत सख्त; बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया तलब
Leave a Reply